कट के लिये दूसरे दौर में अच्छा कार्ड खेलना होगा शुभंकर और भुल्लर को
By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:24 IST2021-07-09T15:24:32+5:302021-07-09T15:24:32+5:30

कट के लिये दूसरे दौर में अच्छा कार्ड खेलना होगा शुभंकर और भुल्लर को
नार्थ बेरविक (स्काटलैंड), नौ जुलाई भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने चार बर्डी लगायी लेकिन इसके बावजूद स्कॉटिश ओपन के पहले दौर में एक अंडर 70 का कार्ड ही खेल सके और संयुक्त रूप से 73वें स्थान पर चल रहे हैं।
शर्मा ने तीन बोगी और अगर उन्हें 2021 ‘रेस टू दुबई’ में दूसरी रोलेक्स सीरीज टूर्नामेंट में कट हासिल करना है तो दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
गगनजीत भुल्लर (74) ने भी चार बर्डी लगायी लेकिन वह पांच बोगी और एक डबल बोगी कर बैठे जिससे उन्हें भी कट हासिल करने के लिये दूसरे दौर में अच्छा कार्ड खेलना होगा। वह अभी संयुक्त रूप से 139वें स्थान पर बने हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।