शूटिंग वर्ल्ड कप: 50 मीटर राइफल में अंजुम मुद्गिल ने जीता सिल्वर, भारत के खाते में कुल 8 मेडल
By सुमित राय | Updated: March 9, 2018 11:33 IST2018-03-09T11:33:19+5:302018-03-09T11:33:19+5:30
भारत की अंजुम मुद्गिल ने सिल्वर मेडल जीतकर इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन में पहला मेडल अपने नाम किया है।

Shooting World Cup: Anjum Moudgil wins silver in women’s Rifle 3 Positions
मैक्सिको में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत की अंजुम मुद्गिल ने सिल्वर मेडल जीतकर इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन में पहला मेडल अपने नाम किया है। अंजुम ने यह मेडल 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन में अपने नाम किया।
इस शूटिंग वर्ल्ड कप में यह भारत का कुल 8वां और पहला सिल्वर मेडल है। इससे पहले भारतीय शूटर्स 3 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल अपने नाम कर चुके थे। भारत की ओर से ISSF वर्ल्ड कप में यह अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। (यह भी पढ़ें: शूटिंग वर्ल्ड कप: 16 साल की मनु भाकर ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, अंक तालिका में टॉप पर भारत)
50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन में चीन की रूइजियो पेइ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि चीन की ही तिंग सुन ने ब्रॉन्ज मेडल अपना नाम किया। गोल्ड मेडल जीतने वाली रूइजियो पेइ 455.4 अंक अर्जित किए थे, वहीं अंजुम ने 454.2 अंक हासिल किए, जबकि तिंग सुन ने 442.2 अंक बनाए।
प्रतियोगिता के छठे दिन खेला गया फाइनल मुकाबला 45 शॉट तक चला और तेज हवा के बीच शूटिंग आसान नहीं थी। 41वें शॉट में उन्होंने शानदार निशाना लगाकर 10.8 अंक हासिल किए और वह दूसरे स्थान पर आ गईं। इसके बाद अंत तक उन्होंने खुद को दूसरे स्थान पर बनाए रखा।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।