निशानेबाज मेराज ने ओलंपिक से पहले कहा, फेडरर से प्रेरणा ले रहा हूं
By भाषा | Updated: April 20, 2021 22:21 IST2021-04-20T22:21:57+5:302021-04-20T22:21:57+5:30

निशानेबाज मेराज ने ओलंपिक से पहले कहा, फेडरर से प्रेरणा ले रहा हूं
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाली भारत की 15 सदस्यीय निशानेबाजी टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी शीर्ष शॉटगन निशानेबाज मेराज अहमद खान ने कहा है कि वह आगामी खेलों के महाकुंभ में अच्छे प्रदर्शन से लिए महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से प्रेरणा ले रहे हैं।
तोक्यो ओलंपिक 45 साल के मेराज का दूसरा ओलंपिक होंगा। इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा।
अपनी स्पर्धा में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी मेराज ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘जब मैं उसे कोर्ट पर देखता हूं और लोग कहते हैं कि उसकी उम्र बढ़ रही है तो मैं कहता हूं, नहीं। मुझे लगता है कि वह सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी है। मैं उसे जब भी देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।’’
अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले 39 साल के फेडरर के संदर्भ में मेराज ने कहा, ‘‘मैं उसकी तरह बनना चाहता हूं, वह मेरे आदर्श हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा उसके मुकाबले देखता हूं। मैं हमेशा उसके बारे में पढ़ता हूं। इससे मुझे काफी खुशी मिलती है। वह अब भी किस तरह दबाव से निपटने में सक्षम है, टेनिस में इतने सारे अच्छे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद।’’
मेराज ने कहा, ‘‘इसलिए मैं यहां हूं, 45 बरस का और टीम के मेरे साथी 23 या 24 साल के हैं। मैं फेडरर से प्रेरणा ले रहा हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।