शिव थापा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: November 2, 2021 10:42 IST2021-11-02T10:42:24+5:302021-11-02T10:42:24+5:30

Shiv Thapa in quarter finals of World Boxing Championship | शिव थापा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

शिव थापा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

बेलग्रेड , दो नवंबर पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63 . 5 किलो) विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए और विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष मुक्केबाज बनने से एक जीत दूर हैं ।

असम के 27 वर्षीय थापा ने फ्रांस के लाउनेस हामराउइ को सोमवार की देर रात तक चले मुकाबले में 4 . 1 से हराया । थापा ने 2015 में दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था ।

वह सोमवार को जीत दर्ज करने वाले अकेले भारतीय रहे जबकि एशियाई रजत पदक विजेता दीपक बोहरिया (51 किलो) समेत चार अनय मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए ।

थापा का सामना तुर्की के करीम ओजमैन से होगा ।

क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार (54 किलो) का सामना वेनेजुएला के योएल फिनोल से होगा जबकि नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे । निशांत देव (71 किलो) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Thapa in quarter finals of World Boxing Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे