शिव थापा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
By भाषा | Updated: November 2, 2021 10:42 IST2021-11-02T10:42:24+5:302021-11-02T10:42:24+5:30

शिव थापा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
बेलग्रेड , दो नवंबर पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63 . 5 किलो) विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए और विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष मुक्केबाज बनने से एक जीत दूर हैं ।
असम के 27 वर्षीय थापा ने फ्रांस के लाउनेस हामराउइ को सोमवार की देर रात तक चले मुकाबले में 4 . 1 से हराया । थापा ने 2015 में दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था ।
वह सोमवार को जीत दर्ज करने वाले अकेले भारतीय रहे जबकि एशियाई रजत पदक विजेता दीपक बोहरिया (51 किलो) समेत चार अनय मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए ।
थापा का सामना तुर्की के करीम ओजमैन से होगा ।
क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार (54 किलो) का सामना वेनेजुएला के योएल फिनोल से होगा जबकि नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे । निशांत देव (71 किलो) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।