सेविला ने सर्वाधिक अंक का अपना पुराना रिकार्ड तोड़ा
By भाषा | Updated: May 24, 2021 11:28 IST2021-05-24T11:28:22+5:302021-05-24T11:28:22+5:30

सेविला ने सर्वाधिक अंक का अपना पुराना रिकार्ड तोड़ा
मैड्रिड, 24 मई (एपी) सेविला ने अपने आखिरी लीग मैच में अलावेस को 1—0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में सर्वाधिक अंक हासिल करने का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ा।
पापू गोमेज ने सेविला की तरफ से इंजुरी टाइम में गोल किया जिससे उसने 77 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया। यह 2014—15 के उसके पिछले रिकार्ड से एक अंक अधिक है।
सेविला ने कुछ सप्ताह पहले ही चैंपियन्स लीग में अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी। वह कुछ समय के लिये खिताब की दौड़ में भी शामिल हुआ था।
एटलेटिको मैड्रिड ने 86 अंकों के साथ खिताब जीता। उसके बाद रीयाल मैड्रिड (84), बार्सिलोना (79) और सेविला (77) का नंबर आता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।