मैड्रिड के सर्जियो रामोस कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:11 IST2021-04-13T22:11:14+5:302021-04-13T22:11:14+5:30

मैड्रिड के सर्जियो रामोस कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
मैड्रिड, 13 अप्रैल (एपी) रीयल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिले है। क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रामोस मांसपेशियों में चोट के कारण पहले ही बुधवार को लीवरपूल के खिलाफ चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच से बाहर हो गये थे।
कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण मैड्रिड के एक और खिलाड़ी राफेल वर्ने भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। मैड्रिड ने पहले चरण को 3-1 से जीता था।
इस यूरोपीय खिताब को 13 बार जीतने वाली मैड्रिड की टीम पिछले 13 मैचों (सभी स्पर्धाओं में) से अजेय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।