आस्ट्रेलिया ओपन से पहले बेटी को चिड़ियाघर ले गई सेरेना

By भाषा | Updated: January 29, 2021 10:08 IST2021-01-29T10:08:44+5:302021-01-29T10:08:44+5:30

Serena took her daughter to the zoo before the Australia Open | आस्ट्रेलिया ओपन से पहले बेटी को चिड़ियाघर ले गई सेरेना

आस्ट्रेलिया ओपन से पहले बेटी को चिड़ियाघर ले गई सेरेना

एडीलेड, 29 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सेरेना विलियम्स यहां शुक्रवार को नाओमी ओसाका से नुमाइशी मैच खेलेगी लेकिन उससे पहले 14 दिन का पृथकवास पूरा होने पर वह अपनी बेटी को चिड़ियाघर लेकर गई ।

आस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल के तहत आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये आये सभी टेनिस खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना पड़ा ।

तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा कि वह रोज कैलेंडर पर एक दिन काटती थी और अपनी तीन वर्ष की बेटी ओलंपिया के साथ पूरा समय बिताया ।

पृथकवास से निकलने के बाद सबसे पहले क्या किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘हम चिड़ियाघर गए ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तीन साल की बेटी के साथ एक कमरे में बंद रहना और उसकी सबसे अच्छी दोस्त बनना कठिन था, खासकर व्यायाम और अभ्यास के बाद । लेकिन उसके साथ समय बिताने से बढकर मेरे लिये कुछ नहीं ।’’

पुरूष वर्गमें शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच का सामना इटली के जानिक सिनेर से होगा जो पृथकवास में रफेल नडाल के अभ्यास जोड़ीदार थे ।

आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Serena took her daughter to the zoo before the Australia Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे