कोविड-19 के कारण पटियाला के दो स्थलों पर होगी सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

By भाषा | Updated: June 4, 2021 22:15 IST2021-06-04T22:15:22+5:302021-06-04T22:15:22+5:30

Senior National Athletics Championship to be held at two venues of Patiala due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण पटियाला के दो स्थलों पर होगी सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

कोविड-19 के कारण पटियाला के दो स्थलों पर होगी सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

नयी दिल्ली, चार जून भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि पटियाला में दो स्थलों पर 25 से 29 जून तक 60वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी की जायेगी जो तोक्यो ओलंपिक के लिये अंतिम क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तौर पर काम करेगी।

मौजूदा कोविड-19 महामारी के बीच प्रतियोगिता के स्थल को अंतिम रूप देने के लिये आयोजित बैठक के दौरान फैसला किया गया कि इसे दो विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जायेगा।

एएफआई अध्यक्ष आदिले जे सुमरिवाला ने कहा, ‘‘महामारी की स्थिति को देखते हुए हम बहुत सतर्कता से इस टूर्नामेंट की योजना बना रहे हैं। एक ही स्थल पर ज्यादा लोगों को एकत्रित करने से बचने के लिये हमने पटियाला में दो विभिन्न जगहों पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी का फैसला किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में 24 स्पर्धायें जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी मैदान पर 19 स्पर्धायें करायी जायेंगी। सभी अनिवार्य मानक परिचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior National Athletics Championship to be held at two venues of Patiala due to Kovid-19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे