लाइव न्यूज़ :

ईसीबी के वरिष्ठ अधिकारी नौकरियों में कटौती से 2.1 मिलियन पाउंड साझा करेंगे

By भाषा | Updated: August 24, 2021 15:37 IST

Open in App

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन उन अधिकारियों के समूह में शामिल हैं, जो पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण हुए वित्तीय नुकसान की वजह से की गयी 62 नौकरियों की कटौती के बाद अनुमानित 2.1 मिलियन पाउंड (21.36 करोड़) रुपये का बोनस (बचत से हुई लाभ की रकम) साझा करेंगे।‘गार्जियन’ अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ ईसीबी के हालिया खातों  से पता चलता है कि पांच साल की लंबी अवधि की प्रोत्साहन योजना, 2022 में नकद में तय होगी। गार्जियन को पता चला है कि बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैरिसन को स्वैच्छिक वेतन कटौती के बावजूद पिछले साल 512,000 पाउंड (लगभग 5.20 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया था। उनके अलावा द हंड्रेड (100 गेंद की प्रतियोगिता) के प्रबंध निदेशक  संजय पटेल भी इसके प्राप्तकर्ताओं में से हैं।’’ईसीबी के अध्यक्ष इयान वाटमोर ने कहा कि अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके अच्छे काम के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘ कई अन्य क्षेत्रों की तरह खेल संघों में भी अधिकारियों और नेतृत्व करने वालों के दीर्घकालिक प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाता रहा है।’’ ईसीबी की नवीनतम खातों से पता चलता है कि 2022 में पंचवर्षीय दीर्घकालिक प्रोत्साहन योजना (एलटीआईपी) का निपटारा किया जाएगा।वाटमोर ने कहा, ‘‘महामारी के दौरान ईसीबी के नेतृत्व का प्रदर्शन असाधारण रहा है और वे 2020 में स्वैच्छिक वेतन और प्रोत्साहन कटौती के लिए खुद ही आगे आये थे। एलटीआईपी 2017 में शुरू हुआ और जनवरी 2022 में परिपक्व होगा।’’अखबार ने बताया कि ईसीबी को 2020-21 में 16.5 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटएंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का खुलासा, विजेता कप्तान को दिया जाएगा पटौदी पदक

क्रिकेटसचिन तेंदुलकर ने BCCI और ECB से पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर करने पर की चर्चा

क्रिकेटIPL 2025: आईपीएल के स्थगित होने के बाद ईसीबी ने बीसीसीआई को दिया बड़ा ऑफर

क्रिकेटइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर की भागीदारी पर रोक लगाई

क्रिकेटIPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के अगले तीन सीजन पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे विदेशी प्लेयर्स, किया कमिटमेंट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!