एनएफएल में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई

By भाषा | Published: January 26, 2021 12:17 PM2021-01-26T12:17:30+5:302021-01-26T12:17:30+5:30

Sean Desai became the first Indian-origin coordinator in the NFL | एनएफएल में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई

एनएफएल में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई

वाशिंगटन, 26 जनवरी भारतीय मूल के अमेरिकी सीन देसाई को फुटबॉल टीम शिकागो बीयर्स की रक्षापंक्ति के लिये नया समन्वयक नियुक्त किया गया है और इस तरह से वह नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में यह पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले नागरिक बन गये हैं।

पिछले सप्ताह शिकागो बीयर्स ने 37 वर्षीय देसाई को रक्षापंक्ति के समन्वयक पद पर पदोन्नत किया। इससे पहले वह ‘सेफ्टी कोच’ पद पर कार्यरत थे।

वह चक पैगानो की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में 36 साल की कोचिंग के बाद सेवानिवृत होने की घोषणा की थी।

शिकागो बीयर्स के मैट नैगी ने बयान में कहा, ‘‘सीन देसाई को हमारी फुटबॉल टीम की रक्षापंक्ति का समन्वयक नियुक्त किया गया है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम अपनी प्रणाली के अंतर्गत ही किसी को पदोन्नत करके यह महत्वपूर्ण पद सौंप रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sean Desai became the first Indian-origin coordinator in the NFL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे