एससी ईस्ट बंगाल ने राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार किया

By भाषा | Updated: January 2, 2021 16:53 IST2021-01-02T16:53:40+5:302021-01-02T16:53:40+5:30

SC East Bengal ties up with Raju Gaikwad and Ankit Mukherjee | एससी ईस्ट बंगाल ने राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार किया

एससी ईस्ट बंगाल ने राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार किया

पणजी, दो जनवरी एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सत्र के बाकी मैचों के लिए शनिवार को रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार करने की घोषणा की।

मुंबई में जन्मे सेंटर बैक गायकवाड़ पिछले सत्र में केरल ब्लास्टर्स टीम का हिस्सा थे।

भारतीय टीम के लिए 36 मैच खेलने वाले गायकवाड़ घरेलू फुटबॉल में काफी अनुभवी खिलाड़ी है। वह आई-लीग में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे कोलकाता की बड़ी टीमों का प्रतिनिधित्व करने के साथ आईएसएल में एफसी गोवा, जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी के लिए भी मैदान में उतरे हैं।

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘ एससी ईस्ट बंगाल से फिर से जुड़कर मैं खुश हूं, यह ऐसा क्लब है जिसके लिए मैं पहले भी खेल चुका हूं। मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।’’

चौबीस साल के मुखर्जी एटीके मोहन बागान का साथ छूटने के बाद एससी ईस्ट बंगाल से जुड़ रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SC East Bengal ties up with Raju Gaikwad and Ankit Mukherjee

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे