एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:21 IST2021-11-08T19:21:58+5:302021-11-08T19:21:58+5:30

SC East Bengal announce 33-man squad for ISL | एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की

एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की

पणजी, आठ नवंबर एससी ईस्ट बंगाल (एससीईबी) ने गोवा में आयोजित होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए सोमवार को 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

पिछले सत्र में 11 टीमों की प्रतियोगिता में नौवें स्थान पर रही इस दिग्गज फुटबॉल टीम को नये कोच की देखरेख में 19 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

क्लब ने इस सत्र के लिए स्पेन के कोच जोस मैनुअल डियाज से करार किया है।

डियाज ने कहा, ‘‘ टीम में युवा और अनुभव के शानदार मिश्रण से अच्छा संतुलन है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो लीग के पहले सत्र में इसमें खेल रहे है। टीम के विदेशी खिलाड़ियों को भी शीर्ष स्तर पर खेलने का अनुभव है।’’

पिछले सत्र के गोल्डन ग्ल्वस विजेता (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) अरिंदम भट्टाचार्य इस बार एससी ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व करंगे। रक्षापंक्ति का जिम्मा भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदिल खान और राजू गायकवाड़ के पास होगा, जिसे ऑस्ट्रेलिया के तोमिसल्वा मर्सेल और क्रोएशिया के अंडर-21 खिलाड़ी फ्रांजो पर्से मजबूती प्रदान करेंगे।

मिडफील्ड में भारत अंडर-23 के अंतरराष्ट्रीय  खिलाड़ी अमरजीत सिंह कियाम के साथ मोहम्मद रफीक, जैकीचंद सिंह और बिकाश जयरू जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। इन्हें अजाक्स युवा अकादमी से प्रशिक्षण लेने वाले डैरेन सिदोएल और स्लोवेनियाई मिडफील्डर आमिर दर्विसेविक का साथ मिलेगा।

नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुकू एससी ईस्ट बंगाल के लिए आक्रमण (अग्रिम पंक्ति) का नेतृत्व करेंगे। जहां बलवंत सिंह के साथ क्रोएशिया के फॉरवर्ड एंटोनियो पेरोसेविक उनके समर्थन के लिए मौजूद रहेंगे।

एससी ईस्ट बंगाल 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SC East Bengal announce 33-man squad for ISL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे