कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिये डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे साउदी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 14:14 IST2021-06-29T14:14:43+5:302021-06-29T14:14:43+5:30

Saudi to auction WTC Final jersey to help girl suffering from cancer | कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिये डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे साउदी

कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिये डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे साउदी

ऑकलैंड, 29 जून न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित एक आठ वर्षीय बालिका के उपचार के लिये उस शर्ट की नीलामी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान पहनी थी।

इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं।

न्यूजीलैंड की भारत पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने आठ वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने के लिये अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिये रखा है। बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है।

साउदी ने कहा कि उन्हें दो साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे।

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘दोस्तो मैं होली बीटी के सहयोग के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी शर्ट की नीलामी कर रहा हूं। नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी धनराशि बीटी के परिवार को दी जाएगी। ’’

बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi to auction WTC Final jersey to help girl suffering from cancer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे