Saudi Pro League Matches 2023: रोनाल्डो ने दागे 4 गोल, अल नासर ने अल वेहदा को 4-0 से हराया, लीग फुटबॉल में 503 गोल पूरे किए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2023 06:41 PM2023-02-10T18:41:33+5:302023-02-10T18:42:04+5:30

Saudi Pro League Matches 2023: पांच बार बलोन डिओर जीत चुके रोनाल्डो अब तक रीयाल मैड्रिड, युवेंटस और मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेल चुके हैं।

Saudi Pro League Matches 2023 Cristiano Ronaldo scored 4 goals Al Nasr beat Al Wehda 4-0 completed 503 goals league football | Saudi Pro League Matches 2023: रोनाल्डो ने दागे 4 गोल, अल नासर ने अल वेहदा को 4-0 से हराया, लीग फुटबॉल में 503 गोल पूरे किए

लीग फुटबॉल में उनके 503 गोल हो गए हैं।

Highlightsअल वेहदा को सऊदी प्रो लीग मैच में 4 . 0 से हराया।लीग फुटबॉल में उनके 503 गोल हो गए हैं।

Saudi Pro League Matches 2023: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी नयी सऊदी अरब की टीम के लिये चार गोल दागे जिससे लीग फुटबॉल में उनके 503 गोल हो गए हैं। अपना 38वां जन्मदिन मनाने के चार दिन बाद रोनाल्डो ने अल नासर के लिये दोनों हाफ में दो दो गोल किये जिसकी मदद से उनकी टीम ने अल वेहदा को सऊदी प्रो लीग मैच में 4 . 0 से हराया।

पांच बार बलोन डिओर जीत चुके रोनाल्डो अब तक रीयाल मैड्रिड, युवेंटस और मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने अल नासर क्लब के साथ विश्व कप के बाद जून 2025 तक का करार किया । विश्व कप में रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार गई थी। उन्हें नॉकआउट चरण के मैच में बेंच पर भी बैठना पड़ा।

स्कालोनी, एंसेलोट्टी , गार्डियोला फीफा सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की दौड़ में

लियोनेल स्कालोनी, कार्लो एंसेलोट्टी और पेप गार्डियोला को फीफा के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है जबकि विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची मोरक्को के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वालिद रेग्रागुइ को पर्याप्त वोट नहीं मिल सके ।

दुनिया भर में कोचों और कप्तानों की चयन समिति, चुनिंदा मीडिया और प्रशंसकों ने आनलाइन वोटिंग में अर्जेंटीना के स्कालोनी, रीयाल मैड्रिड के एंसेलोट्टी और मैनचेस्टर सिटी के गार्डियोला को वर्ष 2022 के ‘फीफा सर्वश्रेष्ठ कोच’ के पुरस्कार के फाइनल के लिये नामित किया ।

अर्जेंटीना ने विश्व कप , मैड्रिड ने युएफा चैम्पियंस लीग और सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता था । वालिद को विश्व कप से तीन महीने पहले मोरक्को का कोच बनाया गया था और उनकी टीम बेल्जियम और क्रोएशिया के ग्रुप में अपराजेय रही ।

मोरक्को ने स्पेन और पुर्तगाल को हराया लेकिन गत चैम्पियन फ्रांस से हार गई । फीफा कोचिंग पुरस्कार 2010 में शुरू होने के बाद से अफ्रीका का कोई कोच या अफ्रीकी टीम का कोई कोच अंतिम तीन में नहीं पहुंच सका है । इसमें यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी कोचों का ही दबदबा रहता है ।

Web Title: Saudi Pro League Matches 2023 Cristiano Ronaldo scored 4 goals Al Nasr beat Al Wehda 4-0 completed 503 goals league football

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे