इंडिया ओपन बॉक्सिंग में संजीत ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 1, 2018 19:43 IST2018-02-01T19:42:39+5:302018-02-01T19:43:53+5:30
भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल जारी रखा और संजन तुर्सुनोव को 3-2 से मात दी।

इंडिया ओपन बॉक्सिंग में संजीत ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल
स्पाइसजेट इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पांचवे दिन गुरुवार को भारत के संजीत ने 91 किलोग्राम की सुपर हेवी कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के संजन तुर्सुनोव को हराकर इंडिया को पहला गोल्ड मेडल दिलाया।
उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने पूरी ताकत से मुकाबला लड़ा और अपने पंचों से संजीत को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल जारी रखा और संजन तुर्सुनोव को 3-2 से मात दी।
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में संजीत के अलावा लाइट-हैवी कैटेगिरी में देवांशु जयसवाल और 69 किलोग्राम कैटेगिरी में दिनेश डागर ने भारत को रजत पदक दिलाया। वहीं इससे पहले पुरुष वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता शिव थापा और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मनोज कुमार को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।