संधू चार ओवर के निराशाजनक कार्ड के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:18 IST2021-06-07T21:18:26+5:302021-06-07T21:18:26+5:30

Sandhu finished joint 29th with a disappointing four-over card | संधू चार ओवर के निराशाजनक कार्ड के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर रहे

संधू चार ओवर के निराशाजनक कार्ड के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर रहे

हैम्बर्ग, सात जून भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू ने यूरोपीय ओपन के तीसरे और आखिरी दौर में चार ओवर 75 का कार्ड खेला जिससे 20 महीने के बाद शीर्ष 10 में जगह पक्की करने की उनकी उम्मीदें टूट गयी।

संधू संयुक्त 29वें स्थान पर रहे।

इस टूर्नामेंट को चार की जगह तीन दौर का कर दिया गया था। दूसरे दौर के बाद संधू का स्कोर दो अंडर का था लेकिन तीसरे दौर के बाद एक ओवर हो गया।

इस बीच मार्क्स आर्मिटेज ने दो शॉट की बढ़त के साथ यूरोपीय टूर पर अपना पहला खिताब जीतने के साथ यूएस ओपन चैम्पियनशिप का टिकट भी हासिल किया। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने तीसरे दौर में सात अंडर का शानदार कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर आठ अंडर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sandhu finished joint 29th with a disappointing four-over card

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे