सकारी ने ओसाका के 23 मैच के विजय अभियान को रोका

By भाषा | Updated: April 1, 2021 11:45 IST2021-04-01T11:45:19+5:302021-04-01T11:45:19+5:30

Sakari stops Osaka's 23 match victory campaign | सकारी ने ओसाका के 23 मैच के विजय अभियान को रोका

सकारी ने ओसाका के 23 मैच के विजय अभियान को रोका

मियामी, एक अप्रैल (एपी) मारिया सकारी ने आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका के 23 मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर रोक लगाकर बुधवार को यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यूनान की 23वीं वरीयता प्राप्त सकारी ने विश्व में नंबर दो ओसाका को आसानी से 6-0, 6-4 से हराया। जापानी खिलाड़ी ओसाका की फरवरी 2020 के बाद यह पहली हार है। इससे उनकी एश बार्टी की जगह फिर से नंबर एक बनने की संभावना भी समाप्त हो गयी है। बार्टी पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

सकारी का अगला मुकाबला कनाडा की आठवीं वरीय बियांका आंद्रेस्कू से होगा जिन्होंने सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। महिला एकल का अन्य सेमीफाइनल बार्टी और इलिना स्वितोलिना के बीच खेला जाएगा।

इस बीच पुरुष एकल में इटली के 19 वर्षीय यानिक सिनर ने 32वीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र बुबलिक को 7-6 (5), 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी टूर के शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sakari stops Osaka's 23 match victory campaign

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे