सैनी के तीन विकेट , दक्षिण अफ्रीका ए के सात विकेट पर 249 रन

By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:22 IST2021-12-06T22:22:58+5:302021-12-06T22:22:58+5:30

Saini's three wickets, South Africa A's 249 for seven | सैनी के तीन विकेट , दक्षिण अफ्रीका ए के सात विकेट पर 249 रन

सैनी के तीन विकेट , दक्षिण अफ्रीका ए के सात विकेट पर 249 रन

ब्लोमफोंटेन, छह दिसंबर भारत ए के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के तीन विकेट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ए ने तीसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 249 रन बना लिये ।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के लिये सलामी बल्लेबाज सारेन एरवी (75) और मध्यक्रम के बल्लेबाज टोनी डि जोरकी (58) और खाया जोंडो (56) ने अर्धशतक जमाये ।

सैनी ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 35 रन देकर एक और स्पिनर सौरभ कुमार ने दो विकेट चटकाये । एरवी और टोनी हालांकि मेजबान टीम को शुरूआती झटकों से निकाल ले गए । टोनी को रन आउट करके उपेंद्र यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा ।

खाया जोंडो ने एस केशिले (22) के साथ उपयोगी साझेदारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saini's three wickets, South Africa A's 249 for seven

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे