सेलर सरवनन एक रेस में तीसरे स्थान पर रहे, ओवरऑल 20वें स्थान पर

By भाषा | Published: July 30, 2021 03:11 PM2021-07-30T15:11:21+5:302021-07-30T15:11:21+5:30

Sailor Saravanan finished third in a race, 20th overall | सेलर सरवनन एक रेस में तीसरे स्थान पर रहे, ओवरऑल 20वें स्थान पर

सेलर सरवनन एक रेस में तीसरे स्थान पर रहे, ओवरऑल 20वें स्थान पर

इनोशिमा, 30 जुलाई पदक की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके भारतीय सेलर (पाल नौकायन खिलाड़ी) विष्णु सरवनन यहां शुक्रवार को ओलंपिक स्पर्धा के दो लेजर मुकाबलों में से एक में तीसरे स्थान पर रहे जिससे वह तालिका में सुधार करते हुए 20वें स्थान पर पहुंच गये।

सरवनन नौवें रेस में तीसरे स्थान पर रहने के बाद 10वीं रेस में 15वें स्थान पर रहे जिससे 35 खिलाड़ियों में उनका 20वां स्थान बरकरार रहा। उन्होंने कुल 156 अंक बनाये।

इस प्रतियोगिता में अब सिर्फ पदक रेस बची हुई है ।

पुरूषों की स्किफ 49अर स्पर्धा के तीन रेसों में केसी गणपति और वरूण ठक्कर की भारतीय सेलिंग जोड़ी क्रमश: 17वें, 11वें और 16वें स्थान पर रही। तोक्यो ओलंपिक में कुल 19 जोडियों में भारतीय जोड़ी 116 अंक के साथ 17वें स्थान पर हैं।

इस स्पर्धा में तीन और रेस के साथ पदक राउंड भी बचा हुआ है।

नेत्रा कुमानन की खराब लय शुक्रवार को भी जारी रही। वह महिलाओं की लेजर रेडियल के नौवें और 10वें रेस में क्रमश: 37वें और 38वें स्थान पर रही। वह कुल 251 अंक के साथ 44 खिलाड़ियों में 35वें स्थान पर रही।  

प्रत्येक स्पर्धा में रेस की एक सीरीज होती है। प्रत्येक रेस में स्थान के हिसाब से अंक दिये जाते हैं जिसमें पहले स्थान पर रहने वाले को एक अंक जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो अंक मिलते हैं। अन्य प्रतिस्पर्धियों को भी इसी तरह स्थान के हिसाब से अंक मिलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sailor Saravanan finished third in a race, 20th overall

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे