अगले ओलंपिक चक्र के लिए अक्टूबर में टॉप्स कोर ग्रुप की सूची बनाएगा साइ
By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:45 IST2021-09-29T18:45:59+5:302021-09-29T18:45:59+5:30

अगले ओलंपिक चक्र के लिए अक्टूबर में टॉप्स कोर ग्रुप की सूची बनाएगा साइ
नयी दिल्ली, 29 सितंबर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को कहा कि अगले ओलंपिक चक्र के लिए देश के एलीट खिलाड़ियों के बीच से टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत नया कोर समूह बनाया जाएगा क्योंकि पहले वाले कोर समूह को भंग कर दिया गया है।
भारत ने तोक्यो ओलंपिक में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए सात पदक जीते थे जिसमें एथलेटिक्स में एतिहासिक स्वर्ण पदक भी शामिल था। ऐसा मुख्य रूप से 2014 में गठित टॉप्स के अंतर्गत मिले कोष और समर्थन से संभव हो पाया था।
साइ ने कहा कि वह राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ चर्चा कर रहा है जिससे कि अगले महीने बैठक से पहले टॉप्स कोर समूह में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की नई सूची तैयार की जा सके।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अक्टूबर में बैठक से पहले साइ ने अगले ओलंपिक चक्र में भारत के एलीट खिलाड़ियों को टॉप्स कोर समूह में शामिल करने को लेकर राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ चर्चा की है जिससे कि टॉप्स कोर समूह के लिए खिलाड़ियों की नई सूची तैयार की जा सके। ’’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ओलंपिक और पैरालंपिक के बाद भंग हुई कोर समूह सूची को बैठक में दोबारा तैयार किया जाएगा जिसमें सदस्यों के रूप में राष्ट्रीय खेल महासंघों और भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि होंगे।’’
साइ ने कहा कि टॉप्स कोर समूह की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद चुने हुए खिलाड़ियों को नियमों के अनुसार सभी तरह का समर्थन दिया जाएगा।
उम्मीद है कि ओलंपिक 2024 और 2028 की तैयारी के लिए टॉप्स के डेवलपमेंट समूह में शामिल कुछ खिलाड़ियो को भी कोर समूह में शामिल किया जा सकता है।
टॉप्स के डेवलपमेंट समूह को पिछले साल जोड़ा गया था जिससे कि भविष्य के ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके।
अगला ओलंपिक 2024 में पेरिस में होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।