हीरो महिला गोल्फ में सहर को दो शॉट की बढ़त

By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:56 IST2021-12-16T19:56:10+5:302021-12-16T19:56:10+5:30

Sahar has a two-shot lead in Hero Women's Golf | हीरो महिला गोल्फ में सहर को दो शॉट की बढ़त

हीरो महिला गोल्फ में सहर को दो शॉट की बढ़त

कोलकाता, 16 दिसंबर सहर अटवाल ने अंतिम होल में बोगी करने के बावजूद हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 15वें चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को यहां अपनी बढ़त बरकरार रखी।

पहले दौर के बाद एक शॉट की बढ़त बनाने वाली सहर ने पहले दिन की तरह 75 का कार्ड खेला और अब उनकी बढ़त दो शॉट की हो गयी है।

वह श्वेता मानसिंह से दो शॉट आगे हैं। पहले दिन 80 का स्कोर बनाने वाली श्वेता ने दूसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जो दिन में किसी भी गोल्फर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

श्वेता कुल 152 के स्कोर के साथ दूसरे जबकि एमेच्योर स्मृति भार्गव (78-75) तीसरे स्थान पर है।

लखमेहर परदेसी चौथे जबकि खुशी खनिजाऊ (74), ज्योत्सना सिंह (78), सानिया शर्मा (77) और एमेच्योर अग्रिमा मनराल (79) संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahar has a two-shot lead in Hero Women's Golf

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे