रूस ने जिम्नास्टिक में अमेरिका का दबदबा तोड़ा, बिलेस बाहर

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:13 IST2021-07-27T20:13:57+5:302021-07-27T20:13:57+5:30

Russia breaks America's dominance in gymnastics, Biles out | रूस ने जिम्नास्टिक में अमेरिका का दबदबा तोड़ा, बिलेस बाहर

रूस ने जिम्नास्टिक में अमेरिका का दबदबा तोड़ा, बिलेस बाहर

तोक्यो, 27 जुलाई (एपी) अमेरिका को अपनी धुरंधर जिम्नास्ट सिमोन बिलेस के बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा और रूस ने तोक्यो ओलंपिक की महिला जिम्नास्टिक टीम स्पर्धा में अमेरिकी दबदबे को तोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया ।

रूस ने अजेय मानी जा रही अमेरिकी टीम को 3 . 5 के अंतर से हराया जो काफी बड़ा अंतर है ।

इससे एक दिन पहले ही रूस की पुरूष टीम ने भी इस स्पर्धा का फाइनल जीता था ।

डोपिंग प्रकरण के कारण रूस ओलंपिक में अपने देश के नाम , ध्वज या राष्ट्र्रगीत का प्रयोग नहीं कर सकता ।

सोवियत संघ के विघटन के बाद रूसी टीम ने पहली बार ओलंपिक जिम्नास्टिक का स्वर्ण जीता है ।

इससे पहले ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट बिलेस बीच में ही फाइनल्स से बाहर हो गई थी और अमेरिका जिम्नास्टिक्स ने इसके पीछे ‘मेडिकल कारणों’ का हवाला दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia breaks America's dominance in gymnastics, Biles out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे