खुशखबरी! 13 जून से शुरू होने जा रहा टूर्नामेंट, मगर इस बार होगा कुछ अलग

By भाषा | Published: May 11, 2020 04:19 PM2020-05-11T16:19:08+5:302020-05-11T16:19:08+5:30

इस टूर्नामेंट को सुपर रग्बी एओटेरोआ के नाम से जाना जाता है। इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों के खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए चार सप्ताह का समय मिलेगा।

Rugby: Super Rugby Aotearoa to kick off in June | खुशखबरी! 13 जून से शुरू होने जा रहा टूर्नामेंट, मगर इस बार होगा कुछ अलग

खुशखबरी! 13 जून से शुरू होने जा रहा टूर्नामेंट, मगर इस बार होगा कुछ अलग

न्यूजीलैंड में कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद 13 जून से पांच टीमों की सुपर रग्बी (घरेलू प्रतियोगिता) प्रतियोगिता शुरू होगी। इस टूर्नामेंट को सुपर रग्बी एओटेरोआ के नाम से जाना जाता है। इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों के खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए चार सप्ताह का समय मिलेगा।

दस सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर टीम विरोधी टीम के साथ घरेलू और उनके मैदान पर मैच खेलेगी।

न्यूजीलैंड रग्बी के मुख्य कार्यकारी मार्क रोबिनसन ने कहा, ‘‘पांच विश्वस्तरीय कीवी टीमों 10 हफ्तों तक 20 मैचों में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी। मुझे पता है रग्बी के खिलाड़ी और प्रशंसक इससे रोमांचित होंगे’’

Web Title: Rugby: Super Rugby Aotearoa to kick off in June

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे