रग्बी इंडिया को मिला ओडिशा सरकार का समर्थन, अंडर-18 टीम एशियाई चैम्पियनशिप में लेगी भाग

By भाषा | Updated: August 28, 2021 22:34 IST2021-08-28T22:34:21+5:302021-08-28T22:34:21+5:30

Rugby India gets Odisha government's support, U-18 team will participate in Asian Championship | रग्बी इंडिया को मिला ओडिशा सरकार का समर्थन, अंडर-18 टीम एशियाई चैम्पियनशिप में लेगी भाग

रग्बी इंडिया को मिला ओडिशा सरकार का समर्थन, अंडर-18 टीम एशियाई चैम्पियनशिप में लेगी भाग

रग्बी इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि उन्हें ओडिशा राज्य सरकार के रूप में एक भागीदार मिल गया है और देश की अंडर-18 लड़कियों की टीम 18 और 19 सितंबर को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली एशिया रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप से खेल गतिविधियां फिर से शुरू करेगी।राष्ट्रीय प्रशिक्षण और चयन शिविर 14 अगस्त से भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हो चुका है और यह 16 सितंबर तक चलेगा।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘ रग्बी इंडिया और ओडिशा सरकार के बीच साझेदारी आकार लेने लगी है। मैं उन सभी लड़कियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो उज्बेकिस्तान में एशियाई सेवन्स मैच खेलने वाली अंडर-18 टीम में जगह बनाएंगी।’’हाल ही में फिटनेस और कौशल परीक्षण के परिणामों के साथ-साथ पिछली सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर देश के 13 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की 52 लड़कियों को शिविर में शामिल होने के लिए चुना गया है।ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध कोच हेंड्रिक 'नास' बोथा (दक्षिण अफ्रीका दिग्गज रग्बी खिलाड़ी और चार बार साल के सर्वश्रेष्ठ रग्गी खिलाड़ी पुरस्कार के विजेता) और लुडविच वैन डेवेंटर (रग्बी सेवन्स विशेषज्ञ) की देखरेख में तैयारी करेंगे। इस दौरान भारतीय महिला रग्बी टीम के कप्तान वाहबिज भरूचा  के साथ जेनी ब्रूक्स (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञ) भी टीम के साथ होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rugby India gets Odisha government's support, U-18 team will participate in Asian Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे