रूबलेव, शापोवालोव सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: October 28, 2021 11:18 IST2021-10-28T11:18:07+5:302021-10-28T11:18:07+5:30

Rublev, Shapovalov in quarterfinals of St. Petersburg Open | रूबलेव, शापोवालोव सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के क्वार्टर फाइनल में

रूबलेव, शापोवालोव सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सेंट पीटर्सबर्ग, 28 अक्टूबर (एपी) स्थानीय खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन आंद्रे रूबलेव और दूसरी वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

रूबलेव ने सभी सात ब्रेक प्वाइंट बचाकर बेलारूस के इलिया इवाश्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया जबकि कनाडाई खिलाड़ी शापोवालोव को पाब्लो एंडुजार पर 2-6, 6-3, 6-0 से जीत के लिये तीन सेट तक जूझना पड़ा।

शापोवालोव क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के यान लेनार्ड स्ट्रफ से भिड़ेंगे जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र बुबलिक को 6-4, 6-3 से हराया।

रूस के कारेन खाचानोव और क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने भी बुधवार को जीत दर्ज की और दूसरे दौर में वे आमने सामने होंगे। खाचानोव ने फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 6-3, 6-3 से और सिलिच ने स्पेनिश खिलाड़ी अल्बर्ट रामोस-विनोलस को 6-2, 6-3 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rublev, Shapovalov in quarterfinals of St. Petersburg Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे