आईसीसी टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में रोहित, कोहली, अश्विन अपने स्थान पर बरकरार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:05 IST2021-12-01T16:05:14+5:302021-12-01T16:05:14+5:30

Rohit, Kohli, Ashwin retain their positions in ICC Test Player Rankings | आईसीसी टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में रोहित, कोहली, अश्विन अपने स्थान पर बरकरार

आईसीसी टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में रोहित, कोहली, अश्विन अपने स्थान पर बरकरार

दुबई, एक दिसंबर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी में जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में अपने अपने स्थान पर बने हुए हैं ।

रोहित पांचवें, कोहली छठे और अश्विन दूसरे स्थान पर है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान गिरकर दसवें स्थान पर हैं ।

अश्विन को छोड़कर भारत के बाकी तीनों खिलाड़ी कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे ।

पहला टेस्ट खेलकर मैन आफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर 105 और 65 रन की पारियां खेलकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 75वें स्थान पर हैं । सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल छह पायदान चढकर 66वें और रिधिमान साहा नौ पायदान चढकर 99वें स्थान पर हैं ।

रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में दो पायदान चढकर 19वें स्थान पर हैं । वह हरफनमौलाओं की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं । अश्विन हरफनमौलाओं में तीसरे और बल्लेबाजों में 79वें स्थान पर हैं ।

न्यूजीलैंड के लिये टॉम लैथम 14वें से नौवे स्थान पर पहुंच गए जिन्होंने 95 और 52 रन की पारियां खेली। गेंदबाजों में काइल जैमीसन नौवें स्थान पर हैं । टिम साउदी तीसरे स्थान पर हैं और अश्विन से एक अंक ही पीछे हैं ।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खत्म हुए पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं । पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट जीता ।

अफरीदी ने इस मैच में सात विकेट लिये और वह तीन पायदान चढकर पांचवें स्थान पर आ गए । तेज गेंदबाज हसन अली भी पांच पायदान चढकर 11वें स्थान पर हैं ।

बल्लेबाजों में आबिद अली भले ही दोनों पारियों में शतक बनाने से चूक गए हों लेकिन 133 और 91 रन बनाकर 20वीं रैंकिंग पर हैं । उन्हें 20 पायदान का फायदा हुआ ।

बांग्लादेश के लिये मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 19वें और लिटन दास 26 पायदान चढकर 31वें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rohit, Kohli, Ashwin retain their positions in ICC Test Player Rankings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे