रितु ने चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीता
By भाषा | Updated: December 5, 2020 15:17 IST2020-12-05T15:17:40+5:302020-12-05T15:17:40+5:30

रितु ने चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीता
सिंगापुर, पांच दिसंबर भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया ।
भारत की इस पहलवान ने फिलीपीन की जोमारी टोरेस को वन चैम्पियनशिप के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट में हराया ।
उसने कहा ,‘‘ मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं । यह आसान मैच नहीं था लेकिन भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी । अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।