रितु फोगाट ने जीता लगातार तीसरा MMA खिताब, भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा
By भाषा | Updated: October 30, 2020 22:49 IST2020-10-30T22:49:48+5:302020-10-30T22:49:48+5:30
छब्बीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया...

रितु फोगाट ने जीता लगातार तीसरा MMA खिताब, भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा
पहवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने शुक्रवार को सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता।
छब्बीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया। रितु ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस जीत के साथ एमएमए करियर में हैट्रिक के साथ मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं।’’