आईएसएल-सात में स्थानान्तरण शुल्क पर खर्च हुए रिकार्ड 9.5 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: February 11, 2021 16:33 IST2021-02-11T16:33:14+5:302021-02-11T16:33:14+5:30

Record 9.5 crore spent on transfer fee in ISL-7 | आईएसएल-सात में स्थानान्तरण शुल्क पर खर्च हुए रिकार्ड 9.5 करोड़ रुपये

आईएसएल-सात में स्थानान्तरण शुल्क पर खर्च हुए रिकार्ड 9.5 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 11 फरवरी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 के सत्र में स्थानान्तरण शुल्क में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली और क्लबों ने खिलाड़ियों को खरीदने में 9.5 करोड़ रुपये खर्च किये जो कि पिछले सत्र की तुलना में छह गुना अधिक है।

पिछले वर्षों तक भारतीय फुटबॉल में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को मुफ्त स्थानान्तरण पर लेने का चलन था जिसका मतलब था कि क्लब अन्य क्लबों को स्थानान्तरण शुल्क देने से बचते थे और इसके बजाय ऐसे खिलाड़ियों को अनुबंधित करने पर ध्यान देते थे जिनका करार समाप्त हो गया हो।

लेकिन 2020-21 सत्र के दौरान आईएसएल क्लबों ने खिलाड़ियों के स्थानान्तरण पर पिछले सत्र की तुलना में छह गुना अधिक 9.5 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की। पिछले सत्र में इस पर केवल 1.4 करोड़ रुपये ही खर्च किये गये थे।

कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय स्थिति प्रभावित होने के बावजूद खिलाड़ियों की बिक्री से होने वाले राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई और यह 2.6 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record 9.5 crore spent on transfer fee in ISL-7

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे