तोक्यो में ओलंपिक शुरु होने के बाद वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2848 मामले दर्ज

By भाषा | Published: July 27, 2021 06:29 PM2021-07-27T18:29:20+5:302021-07-27T18:29:20+5:30

Record 2848 cases of virus infection registered after the start of the Olympics in Tokyo | तोक्यो में ओलंपिक शुरु होने के बाद वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2848 मामले दर्ज

तोक्यो में ओलंपिक शुरु होने के बाद वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2848 मामले दर्ज

तोक्यो, 27 जुलाई (एपी)  ओलंपिक खेलों के शुरू के बाद यहां जापान की राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नये 2848 मामले दर्ज किये गये जो इस साल सात जनवरी (2,520) के बाद सबसे अधिक संख्या है।

पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से तोक्यो में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले दो लाख से अधिक हो गये हैं।

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने जब पूछा गया कि क्या वह खेलों को स्थगित करने के विकल्प पर विचार कर रहे है तो उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। खेलों के शुरू होने के बाद लोग कम यात्रा कर रहे है। सरकार के अनुरोध के कारण वे घर से काम कर रहे है।’’

सुगा ने फिर से लोगों से आग्रह किया कि वे गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने से बचें। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया घर में रहते हुए टेलीविजन पर खेलों का लुत्फ उठाये।’’

इस महामारी से निपटने के लिए तोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू किया गया है। यह अगले महीने ओलंपिक के दौरान जारी रहेगा और  पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से ठीक पहले खत्म होगा।

स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तमुरा ने कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘डेल्टा प्रकार के कारण संक्रमण के वैश्विक फैलाव को ध्यान में रखते हुए, पहले से इसका अनुमान था।’’

तमुरा ने मामलों को बढ़ने के लिए ओलंपिक के बजाय आपातकाल की स्थिति में प्रतिबंध के बावजूद शराब परोसने वाले बार और रेस्तरां को दोषी ठहराया।

ओलंपिक खेल बीते शुक्रवार को शुरू हुए हैं और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अधिक तेजी से फैलने वाले वायरस के डेल्टा प्रकार से मामले और बढ़ सकते है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 के मामले कम उम्र के ऐसे लोगों में बढ़ रहे है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। टीके की आपूर्ति में अनिश्चितता के कारण जापान में टीकाकरण अभियान धीमा हो गया है। गंभीर मामलों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनकी उम्र 50 साल के आस-पास है। तोक्यो के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगभग तीन हजार है और अस्पतालों के विस्तर तेजी से भर रहे हैं। अधिकारी चिकित्सा संस्थानों को अपनी क्षमता लगभग 6,000 तक बढ़ाने के लिए कह सकते है।

सरकारी दावों के मुताबिक जापान की 25.5 प्रतिशत आबादी को टीके का दोनों डोज लग चुकी है।

जापान ने हालांकि अन्य देशों के मुकाबले इस महामारी का सामना बेहतर तरीके से किया है। यहां सोमवार तक इसके 8,70,445 मामले दर्ज किये गये है जिसमें मृतकों की संख्या 15,129 है।

सरकार को ओलंपिक आयोजन को लेकर हालांकि आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि लोगों का मानना है कि देश के स्वास्थ्य पर ओलंपिक को प्राथमिकता दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record 2848 cases of virus infection registered after the start of the Olympics in Tokyo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे