रीयल कश्मीर, यूनाइटेड एसी सेमीफाइनल में पहुंचे
By भाषा | Updated: December 9, 2020 17:35 IST2020-12-09T17:35:54+5:302020-12-09T17:35:54+5:30

रीयल कश्मीर, यूनाइटेड एसी सेमीफाइनल में पहुंचे
कोलकाता, नौ दिसंबर रीयल कश्मीर और यूनाइटेड एसी की फुटबॉल टीमों ने बुधवार को यहां लगातार दूसरी जीत के साथ 123वें आईएफए शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
अपने पहले मैच में पीरलेस एसी को 2-1 से हराने वाले स्नो लेपर्ड्स (रीयल कश्मीर) ने बुधवार को आर्यन एससी को 2-1 से हराया। टीम हालांकि 72वें मिनट के बाद एक गोल से पिछड़ रही थी लेकिन दानिश फारुख (83वें मिनट) और लुकमान (90+3 मिनट) के गोल से उसने जीत दर्ज की।
यूनाइटेड एससी ने बीएसएस स्पोर्टिंग क्लब को 2-1 से हराया। उसने अपने पहले मैच में गोकुलम केरल को शिकस्त दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।