रीयल कश्मीर ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:17 IST2021-12-08T17:17:05+5:302021-12-08T17:17:05+5:30

रीयल कश्मीर ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
कोलकाता, आठ दिसंबर गत चैम्पियन रीयल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां स्थानीय क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग को कड़े मुकाबले में 1-0 से शिकस्त देकर 124वीं आईएफए शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रीयल कश्मीर के लिये मिजोरम के लालचावनकीमा ने अतिरिक्त समय में 98वें मिनट में किया। इससे टीम आईएफए शील्ड में लगातार दूसरे सेमीफाइनल में पहुंची।
एक अन्य क्वार्टरफाइनल मैच में श्रीनिधी डेक्कन एफसी ने लालरोमाविया के 70वें मिनट में किये गये गोल से जार्ज टेलीग्राफ को शिकस्त दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।