राशीद, गौतम त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत अंडर-19 ए और बी टीम के कप्तान नियुक्त

By भाषा | Updated: November 19, 2021 17:54 IST2021-11-19T17:54:47+5:302021-11-19T17:54:47+5:30

Rashid, Gautam appointed captain of India U-19 A and B team for tri-series | राशीद, गौतम त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत अंडर-19 ए और बी टीम के कप्तान नियुक्त

राशीद, गौतम त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत अंडर-19 ए और बी टीम के कप्तान नियुक्त

नयी दिल्ली, 19 नवंबर एस के रशीद और अनीश्वर गौतम को 28 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए क्रमश: भारत की अंडर-19 ए और अंडर-19 बी टीम का कप्तान बनाया गया है।

इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम बांग्लादेश की है।

टूर्नामेंट का पहला मैच भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा। इसका फाइनल सात दिसंबर को खेला जाएगा।

टीम:

भारत अंडर-19 ए:  हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हैंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधु, आर्यन दलाल।

भारत अंडर-19 बी: मोहम्मद फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, अनीश्वर गौतम (कप्तान), आराध्य यादव (विकेटकीपर), पीएम सिंह राठौर (उपकप्तान), वासु वत्स, धनुष गौड़ा, आयुष सिंह ठाकुर , शाश्वत डंगवाल, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल, शॉन रोजर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rashid, Gautam appointed captain of India U-19 A and B team for tri-series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे