कोविड-19 नेगेटिव आने के बाद राणा को ट्रेनिंग की स्वीकृति

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:19 IST2021-04-01T20:19:19+5:302021-04-01T20:19:19+5:30

Rana approved of training after coming to Kovid-19 negative | कोविड-19 नेगेटिव आने के बाद राणा को ट्रेनिंग की स्वीकृति

कोविड-19 नेगेटिव आने के बाद राणा को ट्रेनिंग की स्वीकृति

कोलकाता, एक अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नितीश राणा को कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग की स्वीकृति दी गई।

राणा एक हफ्ते से कुछ अधिक समय पहले इस संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

बायें हाथ के इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को 21 मार्च को मुंबई पहुंचने के एक दिन बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद वह टीम होटल में पृथकवास पर चले गए थे।

केकेआर ने बयान में कहा, ‘‘नितीश राणा मुंबई में 21 मार्च को केकेआर टीम के होटल में पहुंच गए थे और उनके पास 19 मार्च की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट थी। पृथकवास के दौरान 22 मार्च को उनका परीक्षण हुआ और इसका नतीजा पॉजिटिव आया।’’

बयान के अनुसार, ‘‘उसमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा था और तब से कोई लक्षण नजर नहीं आया। वह पृथकवास में था और आज दोबारा उसका परीक्षण हुआ। हमें यह बताते हुए खुशी है कि उसका नतीजा नेगेटिव आया है। हमें उसके जल्द ही टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करने और सत्र की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।’’

यूएई में हुए आईपीएल 2020 में राणा ने 14 मैचों में 352 रन बनाए थे।

यह देखना होगा कि वह 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले केकेआर के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।

हाल में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में राणा सात मैचों में 66.33 की औसत के साथ 398 रन के साथ दिल्ली की ओर से शीर्ष स्कोरर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rana approved of training after coming to Kovid-19 negative

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे