राजस्थान के नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते
By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:18 IST2021-03-20T20:18:11+5:302021-03-20T20:18:11+5:30

राजस्थान के नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते
जयपुर, 20 मार्च राजस्थान के जूडो खिलाड़ियों ने लखनऊ में चल रही नेशनल ‘ब्लाइंड एण्ड डीफ’ जूडो प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, तीन रजत सहित सात पदक जीत लिये।
यह प्रतियोगिता अभी चल रही है।
राजस्थान ‘ब्लाइंड एण्ड पैरा’ जूडो संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रणजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर वर्ग में गुरपिन्द्र ने स्वर्ण पदक, अरमान, काशीराम व बजरंग लाल ने रजत तथा हर्षदीप एवं विजय कुमार ने कांस्य पदक जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।