पोर्टलैंड क्लासिक में बारिश से धुला तीसरे दौर का खेल, अदिति संयुक्त 57वें स्थान पर

By भाषा | Updated: September 19, 2021 11:35 IST2021-09-19T11:35:34+5:302021-09-19T11:35:34+5:30

Rain-washed third round of Portland Classic, Aditi tied 57th | पोर्टलैंड क्लासिक में बारिश से धुला तीसरे दौर का खेल, अदिति संयुक्त 57वें स्थान पर

पोर्टलैंड क्लासिक में बारिश से धुला तीसरे दौर का खेल, अदिति संयुक्त 57वें स्थान पर

पोर्टलैंड (अमेरिका), 19 सितंबर भारतीय गोल्फर अदिति अशोक 2021 कैम्बिया पोर्टलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में पहले की तरह संयुक्त 57वें स्थान पर बनी हुई हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण तीसरे दौर का खेल नहीं हो पाया और अब प्रतियोगिता को 54 होल तक सीमित कर दिया गया है।

पहाड़ी पर स्थित यह कोर्स रात को मूसलाधार बारिश के कारण तर हो गया था। आगे भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी थी। आयोजकों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर खेल को सोमवार तक खींचा जा सकता है।

पहले दौर में पांच ओवर 77 का स्कोर बनाने वाली अदिति ने दूसरे दौर में पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह कट में जगह बनाने में सफल रही थी।

रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज जिन यंग को (69-67) कुल आठ अंडर के साथ शीर्ष पर चल रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain-washed third round of Portland Classic, Aditi tied 57th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे