राही ने महिला 25 मीटर पिस्टल में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतकर दबदबा कायम किया

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:55 IST2021-12-06T19:55:42+5:302021-12-06T19:55:42+5:30

Rahi dominated the women's 25m pistol by winning the third national title | राही ने महिला 25 मीटर पिस्टल में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतकर दबदबा कायम किया

राही ने महिला 25 मीटर पिस्टल में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतकर दबदबा कायम किया

नयी दिल्ली, छह दिसंबर मौजूदा एशियाई खेलों की चैम्पियन राही सरनोबत ने सोमवार को यहां डॉ कर्णी सिंह परिसर में 64 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) के आखिरी दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में लगातार तीसरे साल खिताब जीतते हुए अपना दबदबा कायम रखा।

महाराष्ट्र की इस निशानेबाज ने लय में चल रही युवा खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए फाइनल में 37 अंक हासिल किये।

हाल ही में इस स्पर्धा में जूनियर विश्व चैंपियन का ताज पहनने वाली दिल्ली की 14 वर्षीय नाम्या कपूर ने 31 अंक के साथ रजत पदक जीता।

युवा ओलंपिक खेलों और 10 मीटर एयर पिस्टल की राष्ट्रीय चैंपियन हरियाणा की मनु भाकर ने 27  सटीक निशाने के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

नाम्या ने जूनियर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता अपने नाम की। उन्होंने भाकर को शूट-ऑफ में 5-4 से हराया। इस स्पर्धा का कांस्य ईशा सिंह ने जीता।

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राइफल के मुकाबले भोपाल में हो रहे है।  ओडिशा की श्रियांका सदांगी ने महिलाओं की पहली 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की चैम्पियन बनी। उन्होंने आठ महिला निशानेबाजों के फाइनल में 45 निशाने के साथ 454.9 अंक हासिल किये।

मध्य प्रदेश की मानसी कठैत ने 453.5 अंक के साथ रजत जबकि पश्चिम बंगाल की आयुषी पोद्दार ने 440.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

जूनियर महिला थ्री पोजीशन में हरियाणा की निश्चल ने फाइनल में 452.9 के नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश की आसी चौकसे 450.9 के साथ दूसरे जबकि पंजाब की सिफ्ट कौर समरा ने 440.7 के साथ कांस्य पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahi dominated the women's 25m pistol by winning the third national title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे