चोट के कारण विंबलडन से बाहर हुए राफेल नडाल, टूटा ग्रैंड स्लैम का सपना

By शिवेंद्र राय | Published: July 8, 2022 10:40 AM2022-07-08T10:40:14+5:302022-07-08T10:40:14+5:30

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इस बार भी नडाल खिताब के प्रबल दावेदार थे लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा है।

Rafael Nadal out of Wimbledon due to injury Grand Slam dreams broken | चोट के कारण विंबलडन से बाहर हुए राफेल नडाल, टूटा ग्रैंड स्लैम का सपना

22 बार के ग्रैडस्लैम चैंपियन नडाल विंबलडन से बाहर हो गए हैं

Highlights2 बार के ग्रैडस्लैम चैंपियन हैं राफेल नडालअपने करियर के हाल के वर्षों चोटों से जूझते रहे हैं राफेल नडालनडाल के पेट की मांशपेशियों में चोट लगी है

लंदन: स्टार टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने चोट की वजह से विंबलडन सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया है। राफेल नडाल अपने पूरे करियर चोटों से जूझते रहे हैं। नडाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी तेज पेट दर्द के साथ खेला था।

इससे पहले 2010 और 2018 के ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में नडाल को घुटने की चोट का वजह से टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था। नडाल साल 2018 के यूएस ओपन सेमीफाइनल में भी चोट की वजह से पीछे हट चुके हैं।

22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने साल 2016 में कलाई की चोट के बावजूद फ्रेंच ओपन खेला था लेकिन दो राउंड के बाद ही उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा।

नडाल के बाहर होने के बाद क्या होगा

विंबलडन के सेमीफाइनल में नडाल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस के साथ होना था। लेकिन अब राफेल नडाल के बाहर होने के बाद निक किर्जियोस को वॉकओवर मिल गया है और वो अब सीधे फाइनल खेलेंगे।

नडाल के बाहर होने के बाद विंबलडन की तरफ से उन्हें टैग करके ट्वीट किया गया। विंबलडन ने लिखा, "मजबूत होकर वापस आओ, राफेल नडाल"

रिपोर्ट्स के मुताबिक राफेल नडाल के पेट की मांशपेशी फट गई है। ऐसे में अगर उनकी चोट बढ़ती तो नडाल को लंबे समय के लिए खेल से दूर रहना पड़ता। 

भारी मन से बाहर होने के बाद नडाल ने कहा, 'मैं इस (दर्द) के साथ दो मैच जीतने की कल्पना नहीं कर सकता। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज टाइटल के बजाय खुशी है, हालांकि हर कोई जानता है कि मैंने इसमें कितना प्रयास किया क्योंकि मैं दो से तीन महीने के लिए खेल से बाहर होने का जोखिम नहीं उठा सकता।

Web Title: Rafael Nadal out of Wimbledon due to injury Grand Slam dreams broken

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे