पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया
By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:57 IST2021-10-07T18:57:56+5:302021-10-07T18:57:56+5:30

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया
दुबई, सात अक्टूबर पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 98 रन की अर्धशतकीय पारी से गुरूवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में 42 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन की पारी से छह विकेट पर 134 रन ही बनाये थे।
पंजाब किंग्स ने राहुल की पारी से इस लक्ष्य को 13 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।