रियाद में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मिले अमिताभ बच्चन, देखें वीडियो

By शिवेंद्र राय | Updated: January 20, 2023 10:01 IST2023-01-20T09:59:45+5:302023-01-20T10:01:33+5:30

बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने सऊदी अरब के रियाद में खेले गए एक दोस्ताना फुटबॉल मैच से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मुलाकात की। अमिताभ बच्चन से मिलकर पुर्तगाली दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेहद खुश नजर आए।

PSG vs Saudi All Star XI Amitabh Bachchan meets Cristiano Ronaldo and Messi | रियाद में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मिले अमिताभ बच्चन, देखें वीडियो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मिले अमिताभ बच्चन

Highlightsसऊदी ऑलस्टार-इलेवन की टक्कर फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन से थीलियोनेल मेसी की टीम पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) विजेता रहीपीएसजी ने ये मुकाबला 5-4 से जीता

रियाद: सऊदी अरब के रियाद में खेले गए एक दोस्ताना फुटबॉल मैच में गुरूवार को सऊदी ऑलस्टार-इलेवन की टक्कर फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन से थी। इस मैच में स्टॉर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की टीमें आमने सामने थीं। मुकाबले से पहले बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से अमिताभ बच्चन के मुलाकात की तस्वीरें तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

पुर्तगाली स्टॉर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासेर के साथ करार किया है। सऊदी क्लब से करार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह अरब की धरती पर पहला मैच था। मैच से पहले रोनाल्डो और अन्य खिलाड़ियों से मिलने का वीडियो खुद अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया। अमिताभ बच्चन से मिलकर पुर्तगाली दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी बेहद खुश नजर आए।

बता दें कि फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे और अचरफ हकीमी शामिल थे। ये दोनो खिलाड़ी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन की टीम का हिस्सा थे। वहीं दूसरी तरफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम में सलेम अल-दावसारी थे, जिन्होंने विश्व कप के ग्रुप स्टेज में अर्जेंटीना को हराने में मुख्य भूमिका निभाई थी।

मैच में क्या हुआ

इस मुकाबले में लियोनेल मेसी की टीम पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) विजेता रही। पीएसजी ने ये मुकाबला 5-4 से जीता। लियोनेल मेसी ने शुरुआती तीन मिनट के भीतर डिफेंडर्स को छकाते हुए की और पहला गोल मारा जवाबी हमला क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बखूबी दिया और पीएसजी के गोलकीपर कीलर नवीस के फाउल से मिले पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया। मैच में दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन अंत में बाजी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन ने मारी। पहले हाफ में ही पीएसजी ने अपना एक खिलाड़ी गंवा दिया और टीम को 10 खिलाडियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन फिर भी फ्रेंच क्लब ने शानदार खेल दिखाया।

Web Title: PSG vs Saudi All Star XI Amitabh Bachchan meets Cristiano Ronaldo and Messi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे