डकार रैली के ‘प्रोलॉग’ चरण हीरो बुहलेर पांचवें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:05 IST2021-01-02T22:05:11+5:302021-01-02T22:05:11+5:30

'Prolog' stage Hero Buhler of Dakar rally finished fifth | डकार रैली के ‘प्रोलॉग’ चरण हीरो बुहलेर पांचवें स्थान पर रहे

डकार रैली के ‘प्रोलॉग’ चरण हीरो बुहलेर पांचवें स्थान पर रहे

नयी दिल्ली, दो जनवरी मोटोस्पोर्ट्स की सबसे मुश्किल रेसों में से एक डकार रैली के ‘प्रोलॉग’ चरण में भारतीय दुपहिया कंपनी हीरो मोटोस्पोर्ट्स के सेबेस्टियन बुहलेर पांचवें जबकि जोकिम रोड्रिग्ज 10वें और सीएस संतोष 35वें स्थान पर रहे।

प्रॉलोग की 11 किलोमीटर की रेस से यह तय होता है कि कौन सा राइडर किस स्थान से रेस शुरू करेगा।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले सत्र में टीम से जुड़े जर्मनी के युवा राइडर बुहलेर रविवार को शुरू होने वाले इसके 43वें सत्र में पांचवें स्थान से रेस शुरू करेंगे । वह पहले स्थान पर रहे मॉनस्टर होंडा के रिकी ब्राबेक (छह मिनट एक सेकेंड) से 16 सेकेंड पीछे रहे। पुर्तगाल के अनुभवी रोड्रिग्ज ब्राबेक से 23 सेकेंड जबकि भारतीय राइडर संतोष ने उनसे एक मिनट पांच सेकेंड अधिक समय लिया।

इसके पहले चरण में राइडरों को जेद्दा से बिसा के 622 किलोमीटर का सफर तय करना है। जिसमें रेस चरण 277 किलोमीटर का होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Prolog' stage Hero Buhler of Dakar rally finished fifth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे