प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 92वां मैच यू मुंबा और गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यू मुंबा की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 36-26 से हरा दिया।
प्वाइंट्स टेबल ने टॉप पर चल रही मुंबई की टीम ने इस मैच में भी शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और पहले हाफ तक तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद मुंबई ने गुजरात को वापसी का मौका नहीं दिया और मैच 36-26 से अपने नाम कर लिया।
मुंबई टीम के 18 मैचों में यह 13वीं जीत है और जोन ए की अक तालिका में 72 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। वहीं गुजरात की टीम की 16 मैचों में तीसरी हार है। 13 जीत के साथ गुजरात की टीम जोन-ए में 63 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
मुंबई की ओर से सिद्धार्थ देसाई, रोहित राणा, रोहित बाल्यान और धर्मराज चेरालथन ने छह-छह अंक हासिल कर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं गुजरात के लिए सचिन ने आठ और के प्रापंजन ने चार अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।