मुंबई, 11 नवंबर: पटना पाइरेट्स ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में बंगाल वॉरियर्स पर 50-30 से जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य मैच में गुजरात फॉर्चून जाएंट्स ने यू मुंबा को 38-36 से मात दी।
बंगाल के खिलाफ मैच में पटना पाइरेट्स ने शुरू से ही दबदबा बनाया और मैच में तीन ऑल-आउट कर फतह हासिल की। बंगाल वॉरियर्स के लिए दिन खराब रहा जिसे नौ मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी।