मोनू गोयत के दमदार खेल के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में अपने घर में ही गुरुवार को यू मुंबा से 42-32 से हार का सामना करना पड़ा। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यू मुंबा ने शुरू से ही मेजबान टीम पर दबाव बनाए रखा और अंत में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यू मुंबा के लिए जीत के हीरो रहे सिद्धार्थ देसाई जिन्होंने मैच में कुल 15 अंक हासिल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
अपने घरेलू लेग में ये हरियाणा की लगातार चौथी हार है। इस जीत के साथ ही यू मुंबा की टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं हरियाणा स्टीलर्स 6 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है।