Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को हराया
By सुमित राय | Updated: October 22, 2018 09:10 IST2018-10-22T08:57:19+5:302018-10-22T09:10:15+5:30
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 28वां मैच पुनेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।

Pro Kabaddi: पुनेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को 27-25 से हराया
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 28वां मैच पुनेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में पुनेरी पल्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बेंगलुरु बुल्स को एक रोमांचक मैच में 27-25 से पराजित कर दिया।
पुनेरी पल्टन की आठ मैचों में यह कुल पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है, वहीं बेंगलुरु की टीम को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। पांच जीत के बाद पुनेरी पल्टन के 30 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में पहले नंबर पर मौजूद है।
A narrow victory and a broad smile - @PuneriPaltan made yet another home game count in their favour! #PUNvBEN#VivoProKabaddipic.twitter.com/OjqaA7UQQF
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 21, 2018
पुनेरी पल्टन ने इस मैच में शुरुआत से दबाव बनाने की कोशिश की और पहले हाफ की समाप्ति पर 13-10 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने वापसी की और मुकाबले बराबरी पर ला दिया। पुनेरी और बुल्स के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा था और एक-समय स्कोर 25-25 की बराबरी पर था, लेकिन अंतिम मिनटों में पुनेरी ने लगातार दो अंक हासिल किए और मैच 27-25 से जीत लिया।
पुनेरी की ओर से अक्षय जाधव ने सबसे ज्यादा पांच अंक अपनी टीम के लिए जोड़े, जो स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे। इसके अलावा मोनू ने चार और नितिन तोमर, रवि कुमार व शुभम शिंदे ने तीन-तीन अंक हासिल किए। वहीं बेंगलुरु की टीम के लिए काशीलिंग अदाके ने सबसे ज्यादा आठ अंक बटोरे। इसके अलावा पवन सहरावत ने छह और रोहित कुमार व संदीप ने तीन-तीन अंक टीम के खाते में जोड़े, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।