सोनीपत, 14 अक्टूबर: तेलुगू टाइटंस ने यहां प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वहीं यूपी की ये तीन मैचों ये दूसरी हार है। इस जीत के साथ ही तेलुगू की टीम जोन बी में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।
इस मैच में टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने 11 जबकि अबोजर मिघानी ने छह अंक हासिल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इन दोनों के अलावा तेलुगू के लिए निलेश शालुंके ने पांच और विशाल भारद्वाज ने चार अंक हासिल किए। तेलुगू टीम ने रेड से 17 अंक जबकि टैकल से 15 अंक अर्जित किए।