अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप को उम्मीद, 'जल्द होगी खेलों की वापसी'

By भाषा | Updated: April 5, 2020 10:50 IST2020-04-05T10:18:59+5:302020-04-05T10:50:05+5:30

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद उन्हें अमेरिका में विभिन्न खेल लीगों के जल्द शुरू होने की उम्मीद है, अमेरिका में कोरोना से 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

President Donald Trump hopes for a quick return of sports amid coronavirus loutbreak | अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप को उम्मीद, 'जल्द होगी खेलों की वापसी'

अमेरिका में कोरोना की वजह से खेल गतिविधियां ठप हो चुकी हैं

Highlightsअमेरिका में एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल, मेजर लीग सॉकर और नेशनल हॉकी लीग जैसी सभी प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं रद्द या स्थगितअमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना वायरस से प्रभावित अमेरिका की विभिन्न खेल लीग जल्द शुरू होंगी लेकिन उन्होंने इनकी वापसी के लिये समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया।

प्रमुख पेशेवर खेल लीग के आयुक्तों के साथ कांन्फ्रेंस कॉल में ट्रंप ने नेशनल फुटबॉल लीग के कमिश्नर रोजर गुडेल से कहा कि उनका मानना है कि सत्र सितंबर में शुरू हो जाएगा। विश्व की अन्य खेल प्रतियोगिताओं की तरह अमेरिकी खेल भी प्रभावित हुए हैं।

एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल, मेजर लीग सॉकर और नेशनल हॉकी लीग सभी ने पिछले महीने अपने सत्र को निलंबित कर दिया था। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि जब भी हम तैयार हों, प्रशंसक फिर से स्टेडियमों में लौटें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं। मैं आपको तिथि नहीं बता सकता लेकिन हम जल्द ऐसा करना चाहते हैं। ’’ रिपोर्टों के अनुसार मेजर लीग बेसबॉल और एनबीए के अधिकारी तटस्थ स्थलों पर दर्शकों के बिना मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं।

Web Title: President Donald Trump hopes for a quick return of sports amid coronavirus loutbreak

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे