प्रणय बाहर, सौरभ वर्मा को वाकओवर मिला
By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:53 IST2021-11-03T17:53:34+5:302021-11-03T17:53:34+5:30

प्रणय बाहर, सौरभ वर्मा को वाकओवर मिला
सारब्रकेन (जर्मनी), तीन नवंबर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय पहले दौर में हार के साथ बुधवार को यहां हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि सौरभ वर्मा ने वाकओवर मिलने पर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
प्रणय को पुरुष एकल के 57 मिनट चले मुकाबले में अपने से खराब रैंकिंग वाले आयरलैंड के एनहाट एनगुएन के खिलाफ 21-16 17-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
दूसरी तरफ वर्मा को जर्मनी के मैक्स वेसकिर्चेन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में वाकओवर मिला। जर्मनी के खिलाड़ी के मुकाबले से हटने के कारण का पता नहीं चला है।
वर्मा अंतिम 16 चरण के मुकाबले में कनाडा के ब्रायन यंग और आठवें वरीय थाईलैंड के केंताफोन वैंगचारोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
आज ही छठे वरीय किदांबी श्रीकांत का सामना जापान के कोकी वातानबे से होगा जबकि शुभंकर डे को दक्षिण कोरिया के लीग डोंग क्युन से भिड़ना है।
महिला एकल में आकर्षी कश्यप पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेस्लिहान यिगिट से भिड़ेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।