कारी (अमेरिका), 14 नवंबर भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने थॉमस बेलूची को हराकर अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
प्रजनेश ने एक सेट गंवाने के बाद 3 . 6, 7 . 5, 7 . 6 से जीत दर्ज की ।
अब उनका सामना डेनमार्क के माइकल टोर्पेगार्ड से होगा जो विश्व रैंकिंग में 198वें स्थान पर हैं ।
प्रजनेश छह बार चैलेंजर फाइनल में पहुंचे हैं और दो खिताब जीते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।