प्रजनेश कारी चैलेंजर के सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: November 14, 2020 14:40 IST2020-11-14T14:40:18+5:302020-11-14T14:40:18+5:30

प्रजनेश कारी चैलेंजर के सेमीफाइनल में
कारी (अमेरिका), 14 नवंबर भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने थॉमस बेलूची को हराकर अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
प्रजनेश ने एक सेट गंवाने के बाद 3 . 6, 7 . 5, 7 . 6 से जीत दर्ज की ।
अब उनका सामना डेनमार्क के माइकल टोर्पेगार्ड से होगा जो विश्व रैंकिंग में 198वें स्थान पर हैं ।
प्रजनेश छह बार चैलेंजर फाइनल में पहुंचे हैं और दो खिताब जीते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।